रजनीकांत-दीपिका भी नहीं बचा पाए लाज, लगा करोड़ों का चूना

rajnikant

क्या आप जानते हैं एक फिल्म में दीपिका पादुकोण ने फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत के साथ काम किया था. दोनों की ये बड़े लेवल पर बनी फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. आज तक मेकर्स इसके घाटे से उबर नहीं पाए हैं. चलिए बताते हैं साउथ की बड़े बजट की फिल्म के बारे में जो महाफ्लॉप साबित हुई।
इस महाफ्लॉप का नाम है ‘कोचादाइयां: द लीजेंड’ (Kochadaiiyaan: The Legend). ये फिल्म साल 2014 में आई और तमिल भाषा की पीरियड एक्शन फिल्म थी. जिसे केएस रविकुमार ने लिखा था तो सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया था. जी हां, ये फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने बनाई थी जो कि उनकी डेब्यू फिल्म थी.
कोचादाइयां’ देश की पहली फोटोरीलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म थी. मतलब 3डी मोशन कैप्चर्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. सारा खेल तकनीक का होता है. एक्टर कैमरे के सामने ऐसे लड़ता है जैसे वह पूरी फौज से लड़ रहा हो, लेकिन वास्तव में एक ही आदमी होता है और बाद में तकनीक से उसे ग्रैंड बनाया जाता है. इसमें एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज को कैप्चर करके एनिमेशन का रूप दिया जाता है जिसे वह ज्यादा जीवंत लगते हैं. कुल मिलाकर कहे तो ये हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ का सस्ता वर्जन था.
‘कोचादाइयां’ में दीपिका पादुकोण भी थीं और ये उनकी पहली तमिल फिल्म थी. रजनीकांत और दीपिका के अलावा फिल्म में आर सरथकुमार, आदि पिनिसेटी, जैकी श्रॉफ और नासेर भी थे. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top