भारत ही नहीं, पूरे विश्व में अग्रवाल समाज की विशिष्ट पहचान: पिंटू

agra-janchetna-rally-bharatpur

भरतपुर । युवा अग्रवाल महासभा द्वारा भरतपुर में भव्य अग्रजनचेतना बाईक रैली निकाली गई। रैली को शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल पिंटू की अध्यक्षता में कॉलेज ग्राउंड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व महाराजा श्री अग्रसेन जी की आरती की गई। अग्रजन चेतना बाईक रैली को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल पिंटू ने कहा कि भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अग्रवाल समाज अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। अर्थव्यवस्था की धुरी माने जाने वाले हमारे समाज के युवा विश्वभर में अपनी प्रतिभा की अलौकिक छवि बनाये हुए हैं। एक समय था जब अग्र समाज को सिर्फ व्यापार तक सीमित समझा जाता था लेकिन आज अग्र समाज न सिर्फ व्यापार बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका साबित कर रहा है। यदि अग्र समाज के युवा इसी चेतना व जोश के साथ एकजुट रहें तो वो दिन दूर नहीं जब महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा भारत की संसद सहित विश्व के हर देश में प्राण प्रतिष्ठित होगी। बाईक रैली के समाप्ति पर प्रेम गार्डन में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक विजय बंसल ने कहा कि युवा महासंघ द्वारा समाज को मजबूती प्रदान करने का बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होने समाज को एकजुट होकर आगे आने का आव्हान कहा।

जगह जगह भव्य स्वागत – सत्कार

रैली बिजली घर से होते हुए शहर के मुख्य बाजारों से गुजरकर सेक्टर तीन स्थित प्रेम गार्डन पहुँची। रैली का शहर में जगह जगह भव्य स्वागत – सत्कार किया गया। अग्रवाल एवं खंडेलवाल समाज की संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय जाट महासभा के कार्यकताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लोकपाल सिंह, मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने शहीद खान, गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने दिगम्बर सिंह खटाना, ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मनोज शर्मा के नेतृत्व में बाईक रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। रैली में अग्रवाल समाज के युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी पूरे जोश के साथ बडी संख्या में भाग लिया। बाईक रैली में अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज, माँ लक्ष्मी, मां माधवी का जयघोष किया।

बाईकसवारों को दी अग्र घड़ी

agra janchetna rally bharatpur

रैली के समाप्ति पर प्रेम गार्डन में अतिथियों द्वारा सभी बाईकसवारों को महाराजा श्री अग्रेसन जी की अग्र-घड़ी भेंट की गई। सभी अतिथियों को शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिघंल के नेतृत्व में कार्यकारिणी द्वारा अग्र चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय बंसल, संजीव गुप्ता, सीए अतुल मित्तल, प्रदीप आर्य, विशिष्ट अतिथि रामकुमार गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, मुकुल गोयल, राहुल बंसल, रजत गर्ग, अनुराग गर्ग, नरेन्द्र सिंघल, विपेन्द्र बंसल, मुकेश सिंघल, सतेन्द्र गोयल, गिरधारी गुप्ता, शालिनी मित्तल, सपना डीगिंया, सीमा मित्तल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे। बाईक रैली का संचालन महामंत्री अनिल गोयल ने किया जबकि आभार कोषाध्यक्ष राकेश मित्तल जताया। बाईक रैली में युवा कार्यकारणी सदस्य योगेश गोयल, शिवम जिन्दल, रवि मित्तल, मनोज सिंधल, शिवम बंसल, मिलन अग्रवाल, निमेष, नमन, गौरव गोयनका, विवेक चामड़, दीपक गोयल, पवन बिन्दल, शुभम बिन्दल, रवि गोयल, उपेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, जैनेन्द्र अग्रवाल, अखिल गोयल, अंकुर बिन्दल, आशीष अग्रवाल, हर्ष आर्य, शुभम सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top