
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पहला गोल्ड दिलाने वाली अवनी लेखरा, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना अग्रवाल, शूटर मनीष नरवाल सहित अन्य प्लेयर्स का शनिवार को स्वदेश लौटने पर प्रशंसकों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल.नगाड़ों के साथ स्वागत किया व माल्यार्पण कर भावभीनीं बधाई दीं। गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अवनी लेखरा ने एयरपोर्ट पर कहा कि पेरिस पैरालिंपिक हमेशा यादगार रहेगा और हम भविष्य में इससे भी ज्यादा पदक जीतकर भारत का मान दुनिया में बढ़ायेंगे। भारतीय पैरालिंपियन शूटर मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था। दिल्ली एयरपोर्ट पर मनीष ने कहा कि देशवासियों से मिले प्यार से वह बेहद अभिभूत हैं। पैरा आर्चर राकेश कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक के आर्चरी मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटने पर कहा कि उनकी जीत का श्रेय कोच को जाता है। पेरिस पैरालिंपिक के 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोना अग्रवाल का कहना था कि यह उनका पहला पैरालिंपिक था लेकिन यादगार थां।